Tuesday, July 17, 2018

Simple Habits To Help Boost Your Self - Confidence



Self Confidence - The concept of self-confidence is commonly used as self-assurance in one's personal judgment, ability, power, etc. One increases self-confidence from experiences of having mastered particular activities.


Self Confidence (आत्म विश्वास कैसे बढ़ाएं)

आत्म-विश्वास का मतलब है – अपने ऊपर विश्वास करना l आत्म-विश्वास हमारी सफलता की कुंजी है, हमारे जीवन की सबसे पहली सीढ़ी है l आज के समय में अगर हमें कुछ पाना है, किसी भी क्षेत्र में कुछ कर के दिखाना है, जीवन खुशी से जीना है, तो इन सबके लिए आत्म-विश्वास का होना बहुत ज़रुरी है l आत्म-विश्वास से हमें ऐसी शक्ति मिलती है जिससे हम कुछ भी बहुत आसानी से कर सकते हैं l आत्म-विश्वास से हमारी संकल्प शक्ति को बल मिलता है l हमारी संकल्प-शक्ति से हमारी आत्मिक-शक्ति बढ़ती है और आत्मिक शक्ति से हमारे सभी कार्य संभव होते हैं l

Five affirmations (mantras) about self-confidence

Repeat these affirmations looking at yourself in the mirror standing in the winning position (on your feets, straight position, hands up in the air like if you have just won at a race, legs a little spread apart from each other)
  • I am confident. I love being confident. I am independent of the good or bad opinion of others.
  • I am the greatest. (Muhammad Ali self-affirmation)
  • I am the captain of my ship and the master of my faith.
  • The Universe has my back. I expect boldly the reality that makes me happy.
  • I believe in myself 100%. I believe 100% in my ability to succeed.  


निन्दक नेरे राखियेआंगन कुटी छवाय, 
बिन पानी साबुन बिनानिरमल करै सुभाय
अगर आपको कोई genuine बुराई कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो आपके लिए रास्ता साफ़ कर रहा है I आपकी प्रॉब्लम बता रहा है उसको overcome कीजिये और go ahead .!! और अगर आपकी in-genuine बुराई कर रहा है यानि सिर्फ इर्ष्या-पूर्वक ऐसा कह रहा है I बहुत बार ऐसा होता है कि वो इर्ष्या वश ऐसा बोलता है तो उसके लिए अपने मन को तैयार करना है I एक बड़ी सुन्दर कहावत है कि “मरे हुए कुत्ते को कोई लात थोड़ी मारता है” | यानि कि किसी कमजोर आदमी की कोई बुराई नहीं करता | वो बेचारा वैसे ही कमजोर है उसकी क्या बुराई करनी | आपकी बुराई जब भी होती है तो वो ये prove करती है कि आपके अन्दर दम है | वो बन्दा आपको competitor मान रहा है और ये मानता है कि आप उससे आगे निकल सकते हो | इसलिए वो आपकी बुराई कर रहा है इसका मतलब indirectly आपकी तारीफ़ ही की जा रही है कि वो आपको competitor मान रहा है | आप एक strong competitor हो | इसका मतलब सीधा सीधा है कि आपके अन्दर वो ताकत है कि आप कर के दिखा सकते हो | you have that powerAgain they should make more and more positive.  आपकी बुराई को positivity में बदलना है |


दोस्तों जीवन का कोई struggle ऐसा नहीं है जिसको आप पार नहीं कर सकते | असफलता अगर मिलती भी है तो कोई बड़ी बात नहीं है | असफलता केवल ये बता रही है कि हमने struggle पूरा नहीं किया | छोटी मोटी असफलताओ को ignore करते हुए just look at the final aim, make success in your life you can definitely achieve it.
असफलता एक चुनौती है स्वीकार करो, क्या कमी रह गयी देखो और सुधार करो” | जब तक न सफल हो नींद चैन को त्यागो तुम, संगर्ष का मैदान मत भागो तुम | बिना कुछ किये जय-जयकार नहीं होती, हिम्मत करने वालों की हार नहीं होती |



दोस्तों सचमुच हिम्मत करके दिखानी है और सफलता हासिल करनी है | “आंधियो को जिद्द है जहाँ बिजलियाँ गिराने की हमको भी ज़िद्द है वही आशिया बनाने की” | संगर्ष ही जीवन है, लगातार संगर्ष करते रहने से ही चेहरे पर मुस्कराहट आती है | बिना hard-work के कोई सफलता नहीं मिलती है | so believe in yourself, again & again remind yourself that you are the one capable of doing it. 

सचमुच अगर हम अपने वेदवाक्यों में जाएँ तो अहम ब्रह्म अस्ति जैसे वेद वाक्य सुनने में आतें है | जिसमे हम ये कहते है कि मैं ब्रहम हूँ | I am the one who has created this entire thing. दोस्तों यकीं मानिये अपने अन्दर की power जगाने के लिए ये बहुत जरुरी है| इसका मतलब ये है कि मेरे अन्दर पूरी ताकत है बस मुझे उसका पूरा इस्तमाल करना है |कई बार हम भी अपने आप को भूल जाते है हमे अपनी सफलता या powers को याद दिला दें तो हम भी फिर से सफलता के मार्ग पर चला सकते है |
Previous Post
Next Post

0 Comments:

The Tissue

Medical Yukti

Medical Yukti

Blood


Vestigial-organs

Respiratory-system

Nutrition-and-Health

PCOS

Vulvar-Cancer

Header Ads Widget